AMIT LEKH

Post: घर में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी

घर में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी

वन प्रमंडल 2 के एफ टाइप कॉलोनी निवासी लड्डू शर्मा के क्वाटर से गेहूंअन सांप का रेस्क्यू किया गया

✍️ नंदलाल पटेल, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वाल्मिकीनगर, (प. चंपारण)। थाना क्षेत्र के वन प्रमंडल 2 के एफ टाइप कॉलोनी निवासी लड्डू शर्मा के क्वाटर से गेहूंअन सांप का रेस्क्यू किया गया। बतादें की लड्डू शर्मा जब घर के अंदर बेड रूम में गेहूंअन सांप को रेंगते हुए देखा तो वह विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर स्नैक कैचर शंकर ने मौके पर पहुंचकर गेहूंअन सांप का रेस्क्यू कर वीटीआर जंगल मे छोड़ दिया। वहीं गोलचौक के समीप दूसरे घर मे सांप निकलने की सूचना पर रेस्क्युकर्मी के पहुंचने से पहले सांप फर्श में बने बिल में जा घुसा। लेकिन गृहस्वामी ने फर्श तोड़ने से मना कर दिया जिस कारण सांप पकड़ में नहीं आया।

Comments are closed.

Recent Post