



जिला पुलिस की टीम द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दौरान बीते चौबीस घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्र से 51 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला पुलिस की टीम द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दौरान बीते चौबीस घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्र से 51 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। इन अपराधियों में से हत्या कांड में 1, एससी/एसटी कांड में 02, डकैती में 01, महिला प्रताड़ना में 02 एवं हत्या के प्रयास के कांड में 02 अभियुक्त शामिल है। जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन गिरफ्तारियों से 11 वारंट का निष्पादन किया गया है। साथ ही ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित वज्र टीम ने अपराध के मुख्य शीर्ष में शामिल 05 लोगो को गिरफ्तार किया है। इस दौरान नगद दस हजार रुपये,2 मोबाईल, 2 ब्लूटूथ व 01चाकू भी बरामद किये गये है। उक्त कार्रवाई जिले के नगर, रक्सौल, कोटवा, पिपराकोठी, मुफसिल व पिपरा थाना क्षेत्र में की गयी है। जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम में वाहन जांच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन के विरुद्ध दण्ड स्वरूप चौदह हजार पांच सौ रूपया सम्मन राशि की वसूली भी किया है।