



शराबबंदी वाले राज्य बिहार में अब स्कूटी सवार महिलाएं करती है शराब तस्करी
पकड़े जाने के बाद फुट फुट कर रोने लगी महिला शराब तस्कर
शराब तस्कर रानी देवी साहेबगंज की है रहनेवाली
चकिया पुलिस जांच व अग्रेतर कार्यवाही में जुटी
✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। बिहार सरकार भले ही लाख प्रयास कर ले लेकिन बिहार में शराबबंदी थमने का नाम नही ले रही है। बिहार पुलिस डाल डाल चल रही है, तो यहां के तस्कर पात पात चल रहे है, यानी तू डाल-डाल और मैं पात-पात। कुछ ऐसा ही मामला मोतिहारी के चकिया में देखने को मिला है।
जहां अब यहां के शराब तस्कर पुलिस के आंखों में धूल झोंकने के लिए अब स्कूटी सवार महिलाओं का सहारा ले रहे है और अब इस धंधे में यहां की महिलाएं प्रत्यक्ष रूप से जुट गई है। मोतिहारी के चकिया पुलिस ने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है और एक स्कूटी वाली महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चकिया पुलिस को ये गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में अब महिला शराब तस्कर बेरोकटोक शराब की तस्करी कर रही है। इसी को खयाल में रखकर चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने महिला पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाकर शहर के सुभाष चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस जाल में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज की रहनेवाली एक स्कूटी सवार महिला शाराब तस्कर रानी देवी को साठ लीटर देशी शराब के साथ धर दबोचा। जांच में पता चला कि स्कूटी के अंदर डिक्की में ये महिला शराब को रखकर तस्करी करती है और इसे लोगो तक पहुंचाती है। मामले के सम्बंध में चकिया थाना की एएसआई प्रियंका कुंमारी और पूजा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में ये महिला पकड़ी गई है और इसके पास से करीब साठ लीटर देशी शराब को बरामद किया गया है।