



जहां जनता का भलाई होता है, वही हमसब जाते हैं, हमलोगो के पास बहुत निमंत्रण आता है, हम सब विकास कार्य में लगे रहते हैं
✍️ अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि जहां जनता का भलाई होता है, वही हमसब जाते हैं। हमलोगो के पास बहुत निमंत्रण आता है। हम सब विकास कार्य में लगे रहते हैं। सीएम नीतीश कुमार बिहार की तरक्की में लगे हैं।
कर्नाटक रिजल्ट पर बोले तेज़स्वी :
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि “जो गदा वहां चला है वह पूरे देश में चलेगा” सभी लोगों को पता है कि न तो प्रधानमंत्री बनना है और न मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है।
हमलोगों का लक्ष्य यह है कि देश में गरीबी, बेरोजगारी, किसानों, नौजवानों, जवानों को लेकर काम हो… इसके लिए हम सब गोलबंद हुए है, और हो रहें हैं। बीजेपी से हनुमान जी नाराज हो गए हैं। जो लोग दंगा फसाद और हिंसा फैलाते हैं उनसे हनुमान जी नाराज हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह परिणाम सिर्फ कर्नाटक तक ही सीमित नहीं रहेगा। देश स्तर चलेगा।