



जिला पदाधिकारी सुपौल के आदेश के आलोक में शराब विनिष्टीकरण किया गया
देसी शराब 76.2 लीटर विदेशी 61.2 कोरेक्स 1.7 लीटर विनिष्टीकरण किया गया
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज शनिवार के दिन में त्रिवेणीगंज थाना में विभिन्न कांडों में जप्त किए हुए अवैध देसी एवं विदेशी शराब व कोरेक्स का किया गया
विनिष्टीकरण इस संदर्भ में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जिला पदाधिकारी सुपौल के आदेश के आलोक में शराब विनिष्टीकरण किया गया। नौ कांडो में देसी विदेशी शराब कोरेक्स जप्त किया गया था। देसी शराब 76.2 लीटर विदेशी 61.2 कोरेक्स 1.7 लीटर विनिष्टीकरण किया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद, उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह उपस्थित थे।