



सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बी०एच०एम० एवं बी०सी०एम० को अपने-अपने क्षेत्र की आशा एवं सेविका के साथ बैठक कर घर-घर सर्वे एवं डियू लिस्ट को अपडेट करने का निर्देश दिया गया
✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। आज दिनांक 16.05.2023 को जिलाधिकारी, कौशल कुमार सुपौल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन, सुपौल में स्वास्थ्य विभागीय समीक्षात्मक बैठक एवं अगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफलता हेतु आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आवश्यक निर्देश :
1. ओ०पी०डी० में चिकित्सक के द्वारा कम से कम 200 मरीजो को देखने का निर्देश दिया गया।
2. एसएनएसयू में भर्ती सभी बच्चों का रेफर के बाद उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती बाद समय-समय पर बच्चें का समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
3. सभी प्रखंडों के वैसे बच्चें जिन्हें रेफर किया जाता है, उन्हें एस०एन०एस०यू० में भर्ती के दौरान एवं डिस्चार्ज के बाद भी अपने स्तर से निगरानी करने का निर्देश दिया गया। 4. सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का दैनिक प्रतिवेदन एवं मासिक प्रतिवेदन ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
5. सभी प्रखंडों में कार्यरत एम्बुलेन्स स्वास्थ्य संस्थानों में बन्धयाकरण हेतु आने वाले सभी मरीजों को घर पहुँचाना है।
6. सीडीआर से संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
7. सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को विभागीय लक्ष्य के अनुरूप पुरुष नसबंदी का उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
8. अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को आवश्यकता के अनुसार सभी दवा देने का निर्देश दिया गया।
9. एमआर-1 एवं एमआर-2 के टीकाकरण को लक्ष्य के अनुरुप देने है।
10. सभी आशा के प्रोत्साहन राशि का ससमय अश्विन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
11. अगामी पल्स पोलियो अभियान के पूर्व ही सभी टीकाकर्मी एवं सुपरवाईजर का सभी तरह का प्रशिक्षण दे देने का निर्देश दिया गया। 12. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बी०एच०एम० एवं बी०सी०एम० को अपने-अपने क्षेत्र की आशा एवं सेविका के साथ बैठक कर घर-घर सर्वे एवं डियू लिस्ट को अपडेट करने का निर्देश दिया गया। उक्त समीक्षात्मक बैठक में डॉ० मेजर शशि भूषण प्रसाद, प्रभारी सिविल सर्जन सुपौल, डॉ० अजय कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सुपौल, मो० मिन्नातुल्लाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शिव कुमार, जिला लेखा प्रबंधक, शशि भूषण प्रसाद, जिला अनु०एण्ड मूल्या० पदाधिकारी सुपौल, बालकृष्ण चौधरी, जिला योजना समन्वयक, डॉ० मन्नु, डी०टी०एल०, केयर इण्डिया सुपौल, मुनेश्वर झा, डी०ई०ओ०, डी०एच०एस०, सुपौल, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल जिला, सभी बी०एच०एम०, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सुपौल जिला एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।