



पहली बार कोई राज्यपाल पश्चिम चम्पारण के गांव की यात्रा करेंगे, जिनकी आगवानी हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारी की आगाज की जा रही है
✍️ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। सूबे के राज्यपाल, राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की दो दिवसीय यात्रा पर पहली बार कोई राज्यपाल पश्चिम चम्पारण के गांव की यात्रा करेंगे, जिनकी आगवानी हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारी की आगाज की जा रही है।
जिसके अंतर्गत ठाढ़ी गांव के विद्यालय के रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को स्वास्थ्य से संबंधित सभी ऐहतियात बरतने का निर्देश दिया गया।
साथ ही अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में वाल्मीकिनगर अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने एवं पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान एसपी, बगहा, एसडीओ, बगहा, सिविल सर्जन, विभिन्न विभागों के अभियंतागण, बगहा बीडीओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।