



योगापट्टी थाना के मच्छरगांवा ग्राम में राजू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में मंगलवार को करीब 12:00 दिन में लगी भीषण आग से देखते ही देखते करीब 5000000 से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी
✍ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। धूं-धूं जलता रहा कपड़े का दुकान और दो घंटे तक नहीं पहुंच सकी अग्निशमन दस्ता। योगापट्टी थाना के मच्छरगांवा ग्राम में राजू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में मंगलवार को करीब 12:00 दिन में लगी भीषण आग से देखते ही देखते करीब 5000000 से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी।
ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन दस्तक दिए जाने के 2 घंटे तक नहीं पहुंच सकी दस्ता। ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए कल और नाले से पानी और पांकी निकालकर प्रयास करते रहे। घंटों बाद भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कपड़े दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि इस संबंध में अधिकारी का स्तर पर कुछ भी नहीं बताया जा सकता है।