



सोमवार की शाम सुगौली नगर पंचायत के चिकपट्टी मुहल्ला में जन सुराज अभियान के तहत जन संवाद किया गया
✍ हमारे प्रतिनिधि
– अमिट लेख
सुगौली,(विशेष)। कल सोमवार की शाम सुगौली नगर पंचायत के चिकपट्टी मुहल्ला में जन सुराज अभियान के तहत जन संवाद किया गया। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के प्रखण्ड सभापति नुरुल होदा कुरैशी ने की। बैठक का अयोजन वकील मियां ने किया। बैठक में शिवजी साह,बिमल कसेरा भी मौजूद थे। बैठक में बड़ी संख्या में मुहल्ले के अल्पसंख्यक समुदाय के महिला व पुरुष उपस्थित थे जिन्हें जन सुराज की बाबत जानकारियां दी गई।