



गुप्त सूचना के आधार पर मैनाटांड़ पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है
✍️ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गुप्त सूचना के आधार पर मैनाटांड़ पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि मैनाटांड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रमपुरवा गांव में कुछ अपराधी अपराध की नियत से दिउलिया गांव जाने वाले हैं। सूचना के आलोक में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिउलिया जाने वाली रास्ते में आर के जी चिमनी ईट भट्ठा के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रमपुरवा निवासी सुजीत कुमार 20 वर्ष पिता योगेंद्र पटेल एवं दीपराज कुमार 20 वर्ष पिता चंद्रशेखर प्रसाद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सुजीत कुमार का अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस टीम में जमादार परवेज अख्तर आदि शामिल थे।