



CBSE बोर्ड से 10 वीं एवं 12वीं पास सभी बच्चों को बधाई एवं टापर्स को विद्यालय प्रशासन द्वारा मेडल, प्रशस्ती पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। एसटीएसवी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में वर्ष 2023 में CBSE बोर्ड से 10 वीं एवं 12वीं पास सभी बच्चों को बधाई एवं टापर्स को विद्यालय प्रशासन द्वारा मेडल, प्रशस्ती पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के व्यवस्थापक सह निदेशक मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत गान द्वारा स्वागत किया गया। 12वीं के जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उनके नाम क्रमश: इस प्रकार है – नुपुर व्याहुत (96.2%), अदिति विशेन (95:2%), जुही कुमारी (94.2%), मानसी प्रिया (91.2%), कुमारी रश्मी उपाध्याय (91%), प्रगति सिंह (89.6%), सृष्टि सिंह (88.4%) एवं अनिका शाह (88%)। इसके साथ 10वीं के जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया वे निम्नलिखित है- कृष्णमूर्ति बालाजी (95.2%), शुभांशु कुमार(94.6%), कोमल सिंह (94%), आदर्श कुमार मिश्रा (92%), अदित्य सिंह (92%), अमरजीत राय (91.6%), सुजीत कुमार (91%), कुमारी साक्षी सिंह (90.8%)एवं प्रेम कुमार गुप्ता (90%)। उक्त अवसर पर बिहार दिवस पर जिलास्तरीय जीके प्रतियोगिता में आंचल कुमारी, अंकित कुमार, आदित्य राज और जिज्ञासा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं सीबीएसई द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूरे बिहार में स्थान प्राप्त करने वाली रिचा राज को भी सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक सह डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक सफल होने के सूत्र बताए एवं कहा कि जीवन में ज्ञान के साथ अनुशासन से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों के विशेष योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित करने का उद्घोषणा किया। विद्यालय प्राचार्य जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने विद्यालय के दसवीं एवं बारहवीं के शतप्रतिशत परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को अशीर्वाद दिया एवं उन्हें अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहने का सलाह दिया और आशा व्यक्त किया कि वे जीवन में नई उचाईयों को प्राप्त करेंगे। विद्यालय एडमिन डॉ० कमलेश सिंह ने आगत सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान सत्र में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओ से बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर एवं सतत प्रयास करते रहने का संकल्प दिलाया। मंच संचालन जितेन्द्र कुमार सिंह किए। उक्त उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ एवं उनके माता- पिता, अभिभावक उपस्थित रहे।