AMIT LEKH

Post: आरा में आपसी विवाद को लेकर युवक की पिटाई

आरा में आपसी विवाद को लेकर युवक की पिटाई

जख्मी चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी संदीप कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र इंद्र प्रताप सिंह प्रताप सिंह है

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के खनगांव गांव में मंगलवार की शाम आपसी विवाद को लेकर एक युवक की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी संदीप कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र इंद्र प्रताप सिंह प्रताप सिंह है। इधर इंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से अपने पट्टीदार से ही आपसी विवाद चला रहा है। उसने कुछ दिन पूर्व अपनी बहन की शादी की है। जिसको लेकर उसके पट्टीदार उससे ईर्ष्या करते हैं और बराबर कुछ ना कुछ टोनबाजी करते रहते हैं। मंगलवार की शाम आपसी विवाद को लेकर उक्त पट्टीदार दुबारा कहासुनी हुई। जिसके बाद पट्टीदार द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त पट्टीदार ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी इंद्र प्रताप सिंह ने अपने ही पट्टीदार के ऋषि कांत नामक व्यक्ति पर हाथ बांधकर लाठी-डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही हैं।

Comments are closed.

Recent Post