कैरियर काउंसलिंग सह अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। कैरियर काउंसलिंग सह अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीडीसी विक्रम वीरकर, प्रो. डॉ. गांधीजी राय, लेखक पवन श्रीवास्तव, संभावना स्कूल के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह ने संयुक्त रुप से बच्चों को सम्मानित किया। इनमें आर्यन कुमार (भोजपुर टाॅपर), रोहिणी कुमारी, विश्वजीत सिंह, शुभय पांडेय, सानिया जहां, रोहन सिंह, जया कुमारी, सागर कुमार सिंह, रौशन सिंह, अभिजीत कुमार, सुंदरम कुमार सिंह, पीयूष राज, हर्ष शाश्वत, मनी मंजूल, शौर्य राज, निहाल सिंह, श्रुति सिंह, सौरव कुमार, रुकैया फातिमा, शिवम कुमार एवं मानवी कुमारी को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चे काफी गदगद दिखे।