![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
पुलिस मौका- ए-वारदात पर पहुंच चार उपद्रवियों को खंती हथौड़ा आदि के साथ गिरफ्तार किया
✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। चकिया शहर के मेन चौकी स्थित एक रेडीमेड कपड़ा दुकान पर समूह में धावा बोल लूट कांड मामले को लेकर दुकानदार राहुल कुमार पिता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता ने छह को नामजद सहित 30 अज्ञात के खिलाफ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मौका- ए-वारदात पर पहुंच चार उपद्रवियों को खंती हथौड़ा आदि के साथ गिरफ्तार किया।
थाना को दिए आवेदन में राहुल कुमार ने बताया है कि गुरुवार की सुबह नामजद छह के अलावा लगभग तीस की संख्या में अज्ञात लोग एकाएक मेरे रेडीमेड की दुकान पर आए जो लोहे का रॉड खंती तथा हथौड़ा आदि से लैस थे उन लोगो के द्वारा दुकान के खंती हथौड़ा आदि से शटर का ताला तोड़ दिया गया। इस दौरान करीब एक लाख का कपड़ा एवं काउंटर से 50 हज़ार नगद लूट लिया साथ ही इन लोगों ने दुकान में लगे फर्नीचर तोड़कर बर्बाद कर दिया है जिसका मुल्य लगभग साठ हजार आंका गया है क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस की मुस्तैदी से मौका ए वारदात पर चार उपद्रवी पकड़ लिया गया जबकि बाकी सभी भाग खड़े हुए। नामजद अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के शैखी चकिया निवासी बब्लू उर्फ जमशेद आलम पिता अलाउद्दीन जबकि मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरपुर नाग निवासी राहुल कुमार उर्फ गोलू गिरफ्तार हुए जबकि अन्य अज्ञात पुलिस बल को आता देख भाग खड़ा हुए। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही बताया कि दुकान में तोड़फोड़ कर गिरफ्तार की पहचान के रूप में है इसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।