



इस अवसर पर नये थानाध्यक्ष ने सभी को अपराधमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने की अपनी प्राथमिकता का भरोसा जताया
✍️ हमारे प्रतिनिधि
– अमिट लेख
एकमा (सारण)। गुरुवार की शाम नवागत एकमा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा का नगर पंचायत एकमा बाजार परिवार की ओर से थाना परिसर में पहुंच कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मौजूद लोगों के द्वारा नये थानाध्यक्ष श्री वर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त-दुरुस्त करते हुए पुलिस प्रशासन को पब्लिक फ्रेंडली बनाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर नये थानाध्यक्ष ने सभी को अपराधमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने की अपनी प्राथमिकता का भरोसा जताया। स्वागत करने वालों में नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार राम, उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सिंह, नेसार अहमद, एकमा विधायक प्रतिनिधि अवधेश यादव, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।