AMIT LEKH

Post: बहु की विदाई करने गये ससुर ने किया विषपान

बहु की विदाई करने गये ससुर ने किया विषपान

समधियाने में बहू की विदाई कराने गये ससुर ने गुस्से में आकर विषपान कर लिया

हालत को बिगड़ता देख परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां समधियाने में बहू की विदाई कराने गये ससुर ने गुस्से में आकर विषपान कर लिया। जिससे उनकी हालत काफी बिगड़ गई। उनकी हालत को बिगड़ता देख परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्व.मो.बरकात के 50 वर्षीय पुत्र मो.जुबेर हैं। इधर मो.जुबैर ने बताया कि उनकी बहू 10 दिन पूर्व अपने मायके उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गई थी। शुक्रवार की सुबह सुबह उसकी विदाई कराने को लेकर वह अपने समधियाने जैतपुर गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने समधी से बहू की विदाई करने को कहा लेकिन बहु के मायके वालों द्वारा विदाई करने से मना कर दिया गया। जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने समधियाने में ही विषपान कर लिया। जिससे उनकी हालत काफी बिगड़ गई।जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Recent Post