AMIT LEKH

Post: गैस रिसाव हो जाने से बाप-बेटी व बेटे समेत पांच झुलसे

गैस रिसाव हो जाने से बाप-बेटी व बेटे समेत पांच झुलसे

गैस रिसाव होने से बाप-बेटी व बेटे समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए

✍️ अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में शुक्रवार की दोपहर गैस रिसाव होने से बाप-बेटी व बेटे समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी सुदामा पासवान,उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी,पुत्र अतीश कुमार,भतीजी सोनझरी कुमारी एवं भतीजा दीपक कुमार शामिल है। इधर झुलसे लोगों के परिजन मदन पासवान ने बताया कि झुलसी युवती सोनझरी कुमारी की शादी होने वाली है। उसका इसी माह की 21 तारीख को तिलक और 29 को बारात आने वाली है। शुक्रवार की दोपहर वह घर में गैस चुला पर खाना बना रही थी। तभी खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर का पाइप फट गया और आग भभक उठा। उसी दौरान वह झुलसने लगी। उसे झुलसता देख जब चारो लोग उसे बचाने गए। उसी दरमियान वे लोग भी झुलस गए। जिसके बाद सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post