AMIT LEKH

Post: दहेज को लेकर पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी इलाजरत

दहेज को लेकर पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी इलाजरत

गुरुवार के दिन के करीब तीन बजे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को दहेज को लेकर बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया

✍️  संतोष कुमार की रिपोर्ट
– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज (सुपौल)। अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत कैनजाड़ा रघुनाथपुर वार्ड नंबर 1 में गुरुवार के दिन के करीब तीन बजे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को दहेज को लेकर बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पिड़िता किना देवी पति बिजेंदर सरदार उम्र 30 वर्ष कैनजाड़ा रघुनाथपुर वार्ड नंबर एक निवासी ने बताई की मेरी  शादी वर्ष 2008 में हिंदू रीति रिवाज के साथ बिजेंदर सरदार के साथ संपन्न हुयी थी। शादी के कई वर्षों तक संबंध अच्छा रहा उसके बाद ससुराल में ससुराल वालों के तरफ से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हमारे पति अक्सर शराब का सेवन करते हैं। और घर आते ही हमारे साथ मारपीट किया करते हैं। मुझे तीन संतान है 4 वर्षीय एक लड़का अर्णव कुमार एवं दो पुत्री 7 वर्षीय ममता कुमारी 5 वर्षीय दिव्यासा है। मेरा मां पिता त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डपरखा वार्ड नंबर 10 का निवासी है। कल रोज गुरुवार की दिन 3:00 बजे मेरे पति शराब के नशे में घर आया और दहेज को लेकर मेरे साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया। इस सारी घटना की जानकारी मैं अपने मां पिताजी को दिए। मेरे घर के परिजनों ने बड़ी कठिनाइयों का सामना करने के बाद मुझे लेकर मेरे पिताजी ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल मे आज रोज शुक्रवार की अगले सुबह में भर्ती कराया। जो मैं इलाजरत हूं और बताई कि मैं पहले शरीर से स्वस्थ हो जाती हूं। तब मैं न्याय के लिए न्यायालय का शरण में जाऊंगी।

Comments are closed.

Recent Post