AMIT LEKH

Post: रंगदारी को लेकर थाना में हुआ मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस

रंगदारी को लेकर थाना में हुआ मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस

आरोप लगाया है की जब वह रामनवमी मेला त्रिवेणीगंज के संवेदक कामेश्वर प्रसाद यादव के साथ काली मंदिर प्रांगण में बातचीत कर रहा था तभी सुनियोजित तरीके से हमला बोलते हुए सभी आरोपी जनों ने उसे पकड़ लिया

✍️ संतोष कुमार, संवाददाता

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। स्थानीय पुलिस थाना में नगर परिषद् वार्ड नंबर 20 निवासी उत्तम कुमार ने क्रमशः कुंदन कुमार यादव पिता सह्देओ यादव, विजेंद्र यादव पिता महादेव यादव, दिनेश यादव उर्फ़ करी यादव सभी त्रिवेणीगंज तथा पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ शिवा बिहारी घर तितुआहा शिवनगर पंचायत के विरूद्ध एक आवेदन समर्पित करते हुए, आरोप लगाया है की जब वह रामनवमी मेला त्रिवेणीगंज के संवेदक कामेश्वर प्रसाद यादव के साथ काली मंदिर प्रांगण में बातचीत कर रहा था।

तभी सुनियोजित तरीके से हमला बोलते हुए सभी आरोपी जनों ने उसे पकड़ लिया। और अपने द्वारा रामनवमी मेला संवेदक को निशाना बनाते हुए रंगदारी की मोटी रकम के तुरंत भरपाई की मांग किये। आवेदक ने आवेदन में जताया है की इस मसले पर जब तक वह कुछ बोलता उसी क्रम में विजेंद्र यादव अपने हाथ में लिए लोहा के फाइटर से मेरे माथा और मुंह पर मारा मैं जमीन पर गिर गया। और कुंदन अपने हाथ में लिए फट्टा से मारने लगा। एवं दिनेश एंर मुक्का से मारने लगा। शिवा बिहारी भी बॉक्सिंग से मारने लगा। तब तक कुछ लोग बचाने लगे की कुन्दन कुमार मेरे गला से सोना का चेन कीमत तीस हजार रुपैया छीन लिया। शिवा बिहारी मेरे पैकेट से दस हजार रुपए छीन लिया। किसी तरह जान बचाकर भागा। उक्त सभी लोग धमकी दिए की रामनवमी मेला का बट्टी वसुलने आया तो जान से मार देंगे उक्त लोग बदमाश प्रवृत के व्यक्ति है। रंगदारी की रकम नहीं देने के कारण मेरे साथ उक्त लोगों ने घटना किया। इस घटना को कामेश्वर प्रसाद यादव,  पप्पू कुमार,  राजीव कुमार,  सुनील कुमार लोगों ने देखा। वही द्वितीय पक्ष दिनेश यादव पिता महादेव यादव ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मैं मूल रूप से मेला ग्राउंड मवेशी हाट में पार्ट्स का दुकान चलाता हूं रामनवमी मेला के संवेदक कामेश्वर प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय ब्रिज बिहारी यादव नगर परिषद वार्ड नंबर 21 थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल के द्वारा अपने समर्थकों के साथ बराबर मेला ग्राउंड मवेशी हाट स्थित मेरे पार्ट्स की दुकान एवं अगल-बगल के दुकानदारों के साथ दबंगता दिखाते हुए। कहा करते हैं, कि पूरा मेला ग्राउंड मेरा है। सभी दुकानदारों से रेंट के साथ साथ एक-एक लाख रुपैया बतौर रंगदारी के रूप में देना होगा। नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इस पर हम लोगों ने रामनवमी मेला संवेदक कामेश्वर प्रसाद यादव एवं सहायक /समर्थक को बोले की आपका रामनवमी मेला का ही मात्र डाक/सैरात हुआ है, मवेशी हाट का नहीं। क्योंकि हम लोग दुकानदार रेंट नगर परिषद को दे या आपको दे। जबकि मवेशी हाट का बंदोबस्त नहीं होने के कारण वर्तमान समय में नगर परिषद त्रिवेणीगंज के अधीन व सरकारी है। इसी बात को लेकर कामेश्वर प्रसाद यादव व उनके सहायक/ समर्थक आग बबूला होते हुए बुरा अंजाम भुगतने का धमकी देते हुए चले गए। पुनः दिनांक 16/5/23 के रात्रि में संवेदक कामेश्वर यादव मवेशी हाट मेला ग्राउंड स्थित मेरे दुकान पर आए। और अगल-बगल के दुकानदारों से भी बोले कि तुम लोग रेंट एवं एक- एक लाख रुपैया दोगे कि नहीं तो कल तुम लोगों का दुकान उजार तोड़ फेंक देंगे इतना बोलते ही संवेदक के सहायक समर्थक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पिता स्वर्गीय नागेश्वर सिंह अनिल यादव पिता उमेश प्रसाद यादव दोनों अपनी-अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर सामूहिक रूप से हवा में लहड़ाते हुए। हम दुकानदारों के बीच दहशत फैलाते हुए। बोले कि तुम लोग कल तैयार रहना। दुकान में ताला मार देंगे। हम लोग दुकानदार जब इस बातों का विरोध किए तो नामित व्यक्ति भाग निकले पुनः दिनांक 17/ 5/23 की संध्या में उत्तम सिंह पिता रामकुमार सिंह नगर परिषद वार्ड नंबर 20 बबलू यादव पिता उमेश प्रसाद यादव साकिन गुड़िया थाना जदिया पिंटू यादव व कुंदन यादव दोनों पिता देव नारायण यादव नगर परिषद वार्ड नंबर 25 थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल ने मेला ग्राउंड मवेशी हाट स्थित मेरे दुकान पर आ धमके और मेरे दुकान को तोड़फोड़ करते हुए। मेरे दुकान के गल्ले से 4700 सौ रुपए लूट लिए। एवं अगल बगल के दुकानदारों के दुकान में अपना ताला जड़ दिए। जिसका सभी दुकानदार एकत्रित होकर विरोध किए तो ऊपर नामित सभी एकजुट हलवे हथियार से लैस होकर हम दुकानदारों को धक्का-मुक्की करने लगे और हथियार को लहराते जान से मारने की धमकी देने लगे। और धमकाते कहने लगे कि तुम सभी दुकानदारों को सेतने व लड़ने के लिए अनिल यादव वो मुन्ना सिंह ही काफी है। तब तक मे काफी भीड़ जुटने व विरोध को देखकर ऊपर नामित सभी भाग निकल गए। उपरोक्त घटना से हम दुकानदार काफी दहशत में है। पूछने पर त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया प्रथम पक्ष एवं द्वितीय पक्ष का कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया।

Recent Post