![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
त्रिवेणीगंज पुलिस टीम के द्वारा दिन में लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत 3 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। गुरुवार को त्रिवेणीगंज पुलिस टीम के द्वारा दिन में लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत 3 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रदीप सिंह उर्फ बौआ सिंह थाना छातापुर घर भवानीपुर वार्ड नंबर 13 निवासी दूसरा शिव शंकर शर्मा व दुर्गा नंद कुमार घर सिरसिया हनुमानगंज थाना भरगामा जिला अररिया निवासी शराब के नशे में टोल प्लाजा के समीप से गुजर रहे थे। पुलिस को शक होने पर तीनों शराबियों को धर दबोचा और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। तो जांच के क्रम में तीनों शराबियों का शराब पीने की पुष्टि की गई। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।