AMIT LEKH

Post: दो दिनों में दो अज़गर को वीटीआर के जंगल में छोड़ा

दो दिनों में दो अज़गर को वीटीआर के जंगल में छोड़ा

थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में जंगली सांपों का निकल आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में जंगली सांपों का निकल आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रत्येक दिन कहीं न कहीं सांप के रेस्कयू करने की खबरें देखने व सुनने को मिल रही है। दरअसल इन दिनों गर्मी का प्रकोप वीटीआर के क्षेत्रों में ज्यादा पड़ रहा है।जिस वजह से जंगली जीव जंतु सूखे व ठंढे जगह व भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दो दिनों में दो अलग अलग जगहों से दो अजगरों का रेस्क्यू किया गया। सूत्रों के मुताबिक जलसंसाधन विभाग के ई टाइप कॉलोनी निवासी डी आनंद और हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी राजकुमार के घर से लोगो से मिले सूचना के आधार पर वन विभाग के स्नैक कैचर शंकर यादव व उनके सहयोगी ने अजगर सांप का रेस्क्यू किया। जिसे बाद में वीटीआर के जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post