AMIT LEKH

Post: बुलबुल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलबुल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काली बाग ओपी पुलिस ने नगर के चर्चित बुलबुल उर्फ उमर अख्तर हत्याकांड के एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर के काली बाग ओपी पुलिस ने नगर के चर्चित बुलबुल उर्फ उमर अख्तर हत्याकांड के एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त ब्लू रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि सूचना मिली कि बुलबुल हत्याकांड का वांछित अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास माली बेतिया बस स्टैंड के पास खड़ा है, जो कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आलोक में मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतिया बस स्टैंड में छापा मारा गया। पुलिस को देख कर एक युवक भागने लगा जिसे शक के आधार पर टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार उर्फ विकास माली पिता चंद्रमा प्रसाद, राजेंद्र नगर, वार्ड नंबर 4, थाना कालीबाग ओपी बताया। जिसके पास से ब्लू कलर का एक होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त मोटरसाइकिल से ही हत्याकांड के दूसरे अभियुक्त चंदन सिंह को भगाकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ था। एसडीपीओ सदर महताब आलम ने बताया कि पूर्व में बुलबुल हत्याकांड में विजय गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं दूसरे आरोपी चंदन सिंह बेतिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि कांड में अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गठित पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, अवर निरीक्षक राजन कुमार, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक धनंजय सिंह, निर्भय कुमार राय आदि शामिल थे।

Recent Post