AMIT LEKH

Post: गोताखोर व एसडीआरएफ ने खोजा लापता महिला का शव

गोताखोर व एसडीआरएफ ने खोजा लापता महिला का शव

8 घन्टा बाद स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ के सहयोग से लापता महिला का शव बरामद

पुलिस व प्रशासन द्वारा मृत महिला का शव को कराया गया पोस्मार्टम

वगैरह निबंधित नाव व नाविक को चिन्हित कर होगी कार्यवाई  : सीओ

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा नगर के गोड़िया पट्टी गंडक नदी घाट पर शनिवार की सुबह लोगो से भरी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें एक महिला लापता हो गई थीं।

जबकि अन्य सभी लोगो को स्थानीय गोताखोर के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। नगर थाना पुलिस व अंचल बगहा एक सीओ द्वारा घटना की सूचना पर घटना स्थल पर कैम्प कर। लापता महिला की स्थानीय गोताखोर द्वारा तलाश की जा रही थी कि प्रशासन की सूचना पर। एसडीआरएफ घटना स्थल पहुंच लापता की खोज में जुट गई काफी मशक्कत के बाद।

लापता महिला के शव को बरामद किया गया। सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। वही गैर निबंधित नाव व नाविक को चिन्हित किया जा रहा है ताकि उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने बताया कि मृत महिला की पहचान वार्ड नंबर 16 गोड़िया पट्टी मोहल्ला निवासी राजकुमार की पत्नी लीलावती देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों को सरकारी आपदा सहायता राशि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के साथ विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि मृत महिला के शव मिलते हैं परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है वही मोहल्ला में मातम का माहौल छाया हुआ है।

Comments are closed.

Recent Post