![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रस्तावित सिवान-पाटलीपुत्रा नई इंटरसिटी ट्रेन का एकमा में भी होगा ठहराव
एकमा, दाउदपुर व श्याम कौड़ियां रेलवे स्टेशनों पर शीघ्र होगा विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
सांसद सिग्रीवाल की मांग पर जनहित में केंद्रीय रेल मंत्री ने रेल अधिकारियों को दिए निर्देश
-अमिट लेख, संवाददाता
एकमा/सारण। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के रेल यात्रियों को शीघ्र ही सुविधाजनक रेल यात्रा की सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे संबंधित निर्देश केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के आग्रह पर रेलवे अधिकारियों को दे दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह व विभूति नारायण तिवारी ने बताया कि नई दिल्ली में रेल भवन स्थित केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यालय में महाराजगंज लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुलाकात किया है। इस दौरान उन्होंने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों तथा विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की गई है।
जिसमें मुख्य रूप से एकमा, महाराजगंज व मशरख रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने पर सहमति बनी है। वहीं एकमा, दाउदपुर, राजापट्टी व श्याम कौड़िया रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव करवाने पर भी सहमति बनी। जिसके बाद अब जल्द ही इन स्टेशनों पर पूर्व से मांग की जा रही जरूरी ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया जाएगा। भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल व मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद श्री सिग्रीवाल की रेल मंत्री से विशेष मांग पर जनहित में प्रस्तावित एक जोड़ी सिवान-पाटलीपुत्र इंटरसिटी ट्रेन सिवान से दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा सम्होता व छपरा होते हुए पाटलिपुत्रा जंक्शन तक ऑफिशियल समयनुसार संचालित की जाएगी। भाजपा नेता द्वय ने बताया कि राजधानी पटना को सीधे रेलवे की सुविधा से जोड़ने वाली इस नयी इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव एकमा रेलवे स्टेशन पर भी होगा। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सांसद की मांग पर महाराजगंज में रेक प्वाईंट बनाने पर भी सहमति बनी है। उधर रेल यातायात की सुविधाओं में सहुलियत होने की जानकारी पाकर छात्र, नौजवानों, व्यवसाईयों, क्षेत्रीय जनता व रेलयात्रियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद की जनहित पहल पर केंद्रीय रेल मंत्री की स्वीकृति का स्वागत किया है।