AMIT LEKH

Post: एनटीपीसी कहलगांव की टीम 3-2 से विजयी

एनटीपीसी कहलगांव की टीम 3-2 से विजयी

अकबरनगर, (संवाद सूत्र)। नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद खेल मैदान, श्रीरामपुर में आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज प्रतियोगिता के दूसरे दौर का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार को किशनपुर बनाम एनटीपीसी कहलगांव के बीच खेला गया। खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में एनटीपीसी कहलगांव की टीम ने ट्राईब्रेकर में किशनपुर को पराजित किया। दोनों टीमों के खेलने का अंदाज़ रोमांचक रहा और प्रारंभ से ही दोनों टीमों का एक दूसरे के ऊपर दबदबा बरकरार रहा। निरंतर टीमों ने एक दूसरे के ऊपर अनगिनत अटैक करते हुए निर्धारित समय तक खिलाड़ी  एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने के लिए जूझते रहे। इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब हौसला बढ़ाया।खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया। दोनों टीमों का बेहतर प्रदर्शन से मुकाबला बराबरी पर टिकते नजर आया, जिसके बाद आयोजित समिति द्वारा मैच ट्राईब्रेकर में कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें एनटीपीसी कहलगांव की टीम 3-2 से विजयी रही। मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए एनटीपीसी कहलगांव के 10 नंबर के खिलाड़ी रामलाल कुमार को आयोजक समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में रैफरी की भूमिका अनुराग कुमार एवं लाइनमैन की भूमिका अशोक ठाकुर तथा सोनू कुमार ने निभाया। जबकि उद्घोषक की भूमिका ऋतिक कुमार ने अदा किया। आयोजक समिति के अनुसार शुक्रवार को चैलेंज कप प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच लैलख बनाम गंगनिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में रवि, पुनीत, अमरजीत, विनीत, अमन सहित समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Recent Post