AMIT LEKH

Post: मिश्रौली चौक पर भीषण आग लगने से दो दुकान हुआ खाक

मिश्रौली चौक पर भीषण आग लगने से दो दुकान हुआ खाक

जरार-मिश्रौली पंचायत के मिश्रौली चौक बजार में बिजली के पोल से आग स्पार्क करने के चलते दो गरीब परिवारों का दुकान जलकर खाक हुआ

✍️ अमिट लेख

हरनाटांड, (संवाददाता)। पश्चिमी चम्पारण के अनुमंडल बगहा के प्रखण्ड बगहा 2 अन्तर्गत थरूहट क्षेत्र के जरार-मिश्रौली पंचायत के मिश्रौली चौक बजार में बिजली के पोल से आग स्पार्क करने के चलते दो गरीब परिवारों का दुकान जलकर खाक हुआ।

जनता ने इस बाबत बताया कि घटना कि सूचना प्रशासन को दिया पर लौकरिया थाना से घटना स्थल पर कोई सहयोगी दल नहीं पहुचा। लिहाज़ा, फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंच पाई। जनता ने बताया कि ग्रामीणो के सहयोग से आग को शांत करने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन जनसहयोग से आग जबतक शांत हो पाती तबतक दो दुकान जलकर खाक हो चुके थे।

सूचना के अनुसार पता चला जिस दुकान में बिजली के पोल से आग स्पार्क हुआ उसमें लेपटॉप, चप्पल, एलसीडी टीवी, डीजल, पेट्रोल, फ्रीज, ईत्यादि समान थे, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख आँकी जा रही है। आग के चपेट में आने से बगल का एक और दुकान राख़ की ढ़ेर में तब्दील हो गया जिस कारण उसमें रखे लगभग डेढ़ लाख का समान जलकर खाक हो गया।

Comments are closed.

Recent Post