AMIT LEKH

Post: शराब के नशे में हंगामा करते चार युवक गिरफ्तार…

शराब के नशे में हंगामा करते चार युवक गिरफ्तार…

गिरफ्तार युवकों को धारा-37(c) के तहत मामला दर्ज, कर भेजा गया समस्तीपुर न्यायालय।

समस्तीपुर, (संवाददाता)। होली त्योहार के मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस ने पियक्कड़ों के विरुद्ध एक मायने में गश्त तेज कर दिया है। जहां एक तरफ सूबे में शराब पर पूर्णतः पाबंदी है, वहीं, समस्तीपुर जिला में शराब बरामदगी के साथ- साथ शराब के नशे में पियक्कड़ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का सिलसिला निरंतर चालू है। ऐसा प्रतीत होता है कि शराब तस्कर व पियक्कड़ सरकारी फरमान को मानने को तैयार नहीं है। ताजा मामला खानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में गश्तदल के पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर  इकरार फारूकी पुलिस फोर्स के सहयोग से इलमासनगर चौक से शराब की नशे में डूबे, हंगामा करते चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त खबर के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक पर चार युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दिया। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार स्वयं की निगरानी में पुलिस पदाधिकारी इकरार फारूकी के साथ इलमासनगर पहुंच गए। जहां चार युवक शराब के नशे में हंगामा करते उत्पात करते पाए गए। जिन्हें, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार के अनुसार मेडिकल जाँच में चारो युवक के सौ फीसदी शराब पीने की पुष्टि की गई है।गिरफ्तार चारो शराबी युवकों के विरूद्व बिहार मद्य निषेद अधिनियम 2022 के तहत सुसंगत धाराओं के तहत सनहा दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में समस्तीपुर भेजा दिया गया है।

Recent Post