



टूरिस्ट प्लेस मे टूर पैकेज के तहत तीन दिवसीय जंगल सफारी हेतु पटना से पर्यटकों का जत्था पहुंचा
टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ जंगल सफारी से घूम कर जंगल और जानवरों को देख काफी गदगद हुये
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि तथा लव कुश की जन्म स्थली वाल्मीकि नगर में शनिवार की शाम वाल्मीकिनगर में वीटीआर के टूरिस्ट प्लेस मे टूर पैकेज के तहत तीन दिवसीय जंगल सफारी हेतु पटना से पर्यटकों का जत्था पहुंचा। पहुंचने के साथ ही टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ जंगल सफारी से घूम कर जंगल और जानवरों को देख काफी गदगद हुये। पटना के तीन दिवसीय टूर पैकेज मे आने वाले पर्यटक राहुल कुमार वर्मा, रीना वर्मा, विनोद वर्मा, मीरा देवी, अरुण कुमार हैं। पटना से आये पर्यटको ने बताया कि बिहार का वीटीआर एक खूबरसूरत जगह है। जहां के जंगलों मे सफारी के दौरान अनेकों प्रकार के जानवर देखने को मिल जाते हैं। पर्यटकों ने बताया कि इको पार्क, जंगल कैंप, बंबू हॉट, थ्री हॉट, जटाशंकर झूला एवं वाल्मीकिनगर के रिभर पाथवे से नेपाल की ओर हिमालय पर्वत को देख काफी खुबसूरत लगा। तथा यहां की प्रकृति की सुन्दरता ने मन को मोह लिया है।इस संबंध मे वाल्मीकिनगर के वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश कुमार सिंह व इको टूरिज्म के वनपाल नीरज कुमार ने बताया कि पटना से तीन दिवसीय टूर पैकेज के तहत पर्यटक आये हैं। जो वीटीआर के जंगल सफारी व जंगल मे स्थापित मठ मंदिरों को दर्शन किये। तथा टूरिस्ट प्लेस का भ्रमण कर काफी खुश हुये है ।