



जिला परिषद प्रवेश प्रवीण एवं राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया
रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। राजद प्रदेश के युवा अध्यक्ष राजेश यादव का आज रोज शनिवार की दिन में त्रिवेणीगंज आगमन पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मधेपुरा जिले के कुमारखंड जाने के क्रम में आए थे। जिला परिषद प्रवेश प्रवीण एवं राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीण ने किया। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 5 जून को पूरे बिहार में युवा राजद की ओर से संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर नई शिक्षा नीति, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जिला मुख्यालय पर महाधरना कार्यक्रम रखा गया है । इसकी सफलता को लेकर पूरे बिहार के सभी जिलों में उनका दौरा चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने पुरखों की बात भूलते जा रहे हैं। हमें फिर से उनके बताए रास्ते पर चलना होगा। नई शिक्षा नीति के कारण गरीबों को शिक्षा से दूर रखने का केंद्र सरकार की मंशा है। महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। संविधान खतरे में है। वर्तमान में भीमराव आबेंडकर द्वारा संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है। इन्हीं बातों को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से 5 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिला मुख्यालय सुपौल चलने की बात कहीं। कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, युवा राजद जिलाध्यक्ष भूपनारायण यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सज्जन कुमार संत, अनोज कुमार आर्य, दुर्गी सरदार, विद्याभूषण, दीपनारायण यादव, छातापुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव, पप्पू यादव, अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार, बोधि यादव आदि मौजूद थे।