AMIT LEKH

Post: विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने 101 वा मन की बात को सुना

विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने 101 वा मन की बात को सुना

पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात का अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ के साथ 101 वा संस्करण को सुना

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर, (विशेष)। आज आरा मौलबाग स्तिथ अम्बिका सदन आवास पर पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात का अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ के साथ 101 वा संस्करण को सुना। इस संस्करण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 1965 के युद्ध के समय, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। बाद में अटल जी ने इसमें जय विज्ञान भी जोड़ दिया था। कुछ वर्ष पहले, देश के वैज्ञानिकों से बात करते हुए मैंने जय अनुसंधान की बात की थी। ‘मन की बात’ में आज बात एक ऐसे व्यक्ति की, एक ऐसी संस्था की, जो, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान, इन चारों का ही प्रतिबिंब है। वही याद करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर जी की जयंती है। उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं। मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं अंडमान में, उस कोठरी में गया था जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी। इस संस्करण को एकौना मुखिया संजय सिंह, सुरेन्द्र सागर, सुनील सिंह, अंकित सिन्हा, सौदागर निषाद, लाल बिहार उर्फ गुड्डू सिंह, राजीव सिंह, लक्षुमन सिंह, सतीश गुप्ता, शंकर गिरी, जामवंत सिंह, रमेंद्र नारायण सिंह, दिनेश कुमार गौतम, संतोष पाण्डेय, प्रभु यादव सुने ।

Comments are closed.

Recent Post