



मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट की बैठक संपन्न
श्री हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में हुई बैठक
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर, (विशेष)। शहर के शीशमहल चौक स्थित श्री हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में रविवार को मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एमएलसी सह ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने की। संचालन मुख्य संरक्षक डॉ. भीम सिंह भवेश ने किया। बैठक में मंदिर के नवनिर्माण कार्य में तेजी लाने, धन संग्रह पर जोर देने एवं निर्माण-सामग्री स्टोर करने के लिए स्थल आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में धन संग्रह के लिए टीम बनाकर शहर में भ्रमण करने, मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की देखरेख करने के लिए निर्माण, सुपरविजन कमेटी एवं खरीददारी कमेटी का गठन करने पर बात हुई। ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि मां अरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट का एक मोबाइल नंबर रखा जाए। जिस पर लोग संपर्क कर सके। आने वाले समय में भव्य मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता दुहराई गयी। साथ ही श्रद्धालु-भक्तों की सुविधा पर भी चर्चा हुई। विदित हो कि मंदिर निर्माण के निमित्त गिट्टी की व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सेठ जी द्वारा किए जाने की घोषणा की गई है। अन्य सामग्री को खरीदने के लिए ट्रस्ट प्रयासरत है। भोजपुर सहित दूसरे जिले और विभिन्न राज्यों से भी ट्रस्ट के खाते में श्रद्धालु-भक्तो द्वारा सहयोग राशि डाली जा रही है। बैठक में सचिव अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष बीड़ी सिंह, रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्रवण जलान, पुजारी रंगनाथ मिश्रा, मनोज पांडेय, गजेंद्र सिंह, जय शंकर तिवारी, राजू मेहता, इं जीतू सिंह, नवीन प्रकाश, मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार, जीतू चंद्रवंशी, जीतू चौरसिया एवं नरेश प्रसाद आदि थे।