AMIT LEKH

Post: ग्राम कचहरी में भूमि विवाद से जुड़े मामलों का हुआ निष्पादन

ग्राम कचहरी में भूमि विवाद से जुड़े मामलों का हुआ निष्पादन

रविवार के दिन तयशुदा कार्यक्रम के तहत ग्राम कचहरी का आयोजन माननीय सरपंच फुला देवी के निर्देशन में सरपंच प्रतिनिधि शम्भू राम की उपस्थिति में किया गया

✍️ कमलेश यादव, संवाददाता
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (बगहा ग्रामीण)। बगहा 2 प्रखंड के सेमरा कटकुईयां पंचायत में रविवार के दिन तयशुदा कार्यक्रम के तहत ग्राम कचहरी का आयोजन माननीय सरपंच फुला देवी के निर्देशन में सरपंच प्रतिनिधि शम्भू राम की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय बगहा के लोक अभियोजक सह सेमरा-कटकुईयां पंचायत ग्राम कचहरी के न्याय मित्र समशूल होदा ने ग्राम कचहरी में दर्ज़ भूमि विवाद से जुड़े प्रमुख तीन वादों की विधि सम्मत सुनवाई की। भूमि विवाद से जुड़े भवानीपुर निवासी रजनीकांत मित्रा बनाम रखाल मित्रा के वाद संख्या 06/23 के आलोक में ग्राम कचहरी ने मामले की विसंगतियों पर ध्यान देते हुये आदेश निर्गत किया की चूंकि मामला पारिवारिक हिस्सेदारी से जुड़े ज़मीन का है लिहाजा दोनों पक्ष आपसी तालमेल से भूमापक को अनुबंधित कर ग्राम कचहरी को सूचित करेंगे ताकि सरपंच अथवा न्यायमित्र की उपस्थिति में विवादित मामले से जुड़ी ज़मीन का पैमाइश कराकर दोनों पक्ष के बीच उत्पन्न विवाद को स्थायी रूप से सुलझाया जा सके।

वहीँ वाद संख्या 08/23 और वाद संख्या 09/23 की सुनवाई उपरांत बंजरिया वार्ड नंबर 13 निवासी लालजी साह बनाम झगरु यादव व झगरु यादव बनाम लालजी साह मामले में दोनों पक्षो को स्थानीय पंचो की उपस्थिति में आपसी सूंझ बूझ और तालमेल से विवाद को सुलझा लेने का निर्देश देते हुये उक्त मामले से जुड़े वादों को ख़ारिज कर दिया गया। ग्राम कचहरी के दूसरी सुनवाई में दलित बस्ती महुअर निवासी सुरेश मुसहर बनाम नरेश मुसहर के बीच अर्जित जमीन के बंटवारे में ज़मीन का ब्यौरा उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्त कागजातों के साथ तयशुदा ग्राम कचहरी के अगले दिवस की कार्यवाही के अवसर पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। बताते चलें की इस अवसर पर ग्राम कचहरी के गणमान्य पंच क्रमशः कृत वर्मा, श्यामलाल राम और गाम्हा गोंड़ के अतिरिक्त विशिष्ट आमंत्रित पंचो में अमरेश सिंह, नरेश ठाकुर मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post