AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच कैंसिल रहेंगी ये 17 ट्रेनें

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच कैंसिल रहेंगी ये 17 ट्रेनें

बगहा-नरकटियागंज रेलखंड के खरपोखरा व भैरोगंज स्टेशन के मध्य 8 किमी लंबी रेललाइन पर होने वाले दोहरीकरण कार्य को लेकर आज से नरकटियागंज रेलखंड पर 17 एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पश्चिमी चंपारण बगहा-नरकटियागंज रेलखंड के खरपोखरा व भैरोगंज स्टेशन के मध्य 8 किमी लंबी रेललाइन पर होने वाले दोहरीकरण कार्य को लेकर आज से नरकटियागंज रेलखंड पर 17 एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी। 30 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। इस दिन सीआरएस नई रेललाइन का जायजा लेंगे। मुजफ्फरपुर से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 28 से तीन मई तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। गांधीधाम से 26 मई को खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। भागलपुर से 29 मई को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। पोरबंदर से 26 मई को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर से 28 मई एवं 29 मई को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस छपरा से चलेगी। अहमदाबाद से 29 मई को खुलने वाली 09421 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस छपरा से चलेगी। आनंद विहार से 29 मई को खुलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस व रक्सौल से 30 मई को खुलने वाली 15273 रक्सौल- आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सगौली-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 15273 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 25, 26, 28 एवं 29 मई को एक घंटे तथा 24 एवं 27 मई को दो घंटे देरी से चलेगी। 14009 मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 28 मई को एक घंटे देरी से चलेगी। 27 मई को आनंद विहार से खुलने वाली 14010 आनंद विहार-मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 26, 27 एवं 28 मई को आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज और बगहा के मध्य एक घंटे नियंत्रित कर चलेगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान यात्री मोतिहारी व सुगौली तक ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान रक्सौल व हावड़ा के बीच चलने वाली मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा। आनंद विहार व रक्सौल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस भी चलेगी। वहीं नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों के परिचलान में फेरबदल नहीं किया गया है। मुजफ्फरपुर व रामबाग प्रयागराज के बीच चलने वाली अप व डाउन बापूधाम एक्सप्रेस 29 मई को रद्द रहेगी।

Comments are closed.

Recent Post