AMIT LEKH

Post: बेटी को गायब करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज

बेटी को गायब करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज

गोदाम टोला निवासी अजय कुमार समेत परिजनों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है

इस बीच घर की छत ढलवाने के लिए 20 हज़ार रुपये घर मे रखे थे जिसे गोदाम टोला निवासी अजय कुमार के साथ मेरी बेटी लेकर भाग गई है

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मंटू साह की पत्नी प्रभादेवी ने वाल्मीकिनगर थाने में बेटी के गायब कर दिए जाने का मामला दर्ज कराया है। जिसमे गोदाम टोला निवासी अजय कुमार समेत परिजनों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने आवेदन में बताया की मेरी बेटी लक्ष्मीपुर स्कूल में पढ़ती है। जो स्कूल से लौटने के एक घंटे बाद घर से गायब हो गई है। इन्होंने आगे बताया कि वह वाल्मीकिनगर स्थित बैंक गई हुई थी इस बीच घर की छत ढलवाने के लिए 20 हज़ार रुपये घर मे रखे थे जिसे गोदाम टोला निवासी अजय कुमार के साथ मेरी बेटी लेकर भाग गई है। पीड़ित महिला प्रभा देवी ने आगे बताया कि बीते एक वर्ष पहले भी मेरी बेटी को बहला फुसला कर गायब कर दिया था। जब हम लोग उसके घर पूछताछ करने गए थे तब उन लोगों ने हम लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी किया था। जिसे लेकर गांव के लोगों के बीच पंचायती भी हुई थी। अब इस नए घटनाक्रम में पीड़िता जब आरोपियों के घर पूछताछ के लिए जाती है तो नामजद लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं।

Comments are closed.

Recent Post