



भेड़िहारी कम्पार्ट से निकली बारात में बज रहे डीजे की धुन पर हो रहे डांस के क्रम में हुए मारपीट में दुर्गावती देवी का 20 वर्षीय नाती आकाश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थानाक्षेत्र के भेड़िहारी कम्पार्ट से निकली बारात में बज रहे डीजे की धुन पर हो रहे डांस के क्रम में हुए मारपीट में दुर्गावती देवी का 20 वर्षीय नाती आकाश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज कराकर लौटी दादी दुर्गावती देवी ने वाल्मीकिनगर में थाने में आवेदन देकर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। दुर्गावती देवी ने दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरा नाती कम्पार्ट टोला से भेड़िहारी के लिए निकले बारात के साथ जा रहा था तभी रास्ते मे डीजे पर डांस करते समय कृष्णा उरांव, कुंदन मुंडा, धनंजय महतो और योगेश्वर उरांव ने मेरे नाती के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया। जिससे मेरा नाती बुरी तरह से घायल हो गया। वाल्मीकिनगर सरकारी अस्पताल से रेफर के बाद उसका इलाज बगहा में कराया जा रहा है। इलाज के दौरान बगहा से लौटने पर वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन की हुं। उन्होंने आगे बताया कि मारपीट के क्रम मेरे नाती का मोबाइल और गले से सिकड़ी छीन लिया गया है।