AMIT LEKH

Post: रस्सीयो से उलझे अजगर सांप का वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

रस्सीयो से उलझे अजगर सांप का वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

थाना क्षेत्र के जलसंसाधन विभाग स्थित ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ निवासी संजीत पॉल के हाते से रस्सियों से उलझे अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के जलसंसाधन विभाग स्थित ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ निवासी संजीत पॉल के हाते से रस्सियों से उलझे अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया, जिसे जांचोपरांत वीटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया। स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनकी नज़र रस्सियों में उलझे अजगर सांप पर पड़ी तो देर न करते हुए वन विभाग के स्नैक कैचर शंकर यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी।शंकर ने देर न करते हुए फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंचकर अजगर सांप को रस्सियों से आज़ाद कराकर वीटीआर के जंगल मे सकुशल छोड़ दिया । समझा जाता है कि किसी व्यक्ति के द्वारा अजगर सांप को रसियों से बांधकर उसे वीटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया होगा जो सरकते हुए भोजन की तलाश में दुबारा रिहायशी इलाके में चला आया हो,जो लगातार रस्सियों के साथ सरकते रहने की वजह से रस्सियों में बुरी तरह से उलझ गया होगा ।

Comments are closed.

Recent Post