AMIT LEKH

Post: अखिल भारतीय नौजवान सभा ने शासन के समक्ष राखी मांगे

अखिल भारतीय नौजवान सभा ने शासन के समक्ष राखी मांगे

नौजवान सभा की मांगों में क्रमशः 1.विवादित आवासीय भूमि के निस्तारण अथवा 3 डिसमिल आवासीय भूमि पट्टा देने के साथ हीं 2. जीवन जीने के लिए कृषि भूमि आवंटित करने का मांग शामिल है 

✍ मंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

महाराजगंज, (विशेष)। विगत दिवस अखिल भारतीय नौजवान सभा का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल ग्राम सभा गेड़ाहवा ब्लॉक तहसील निचलौल जनपद महाराजगंज स्थान बाढ़ संग्रहालय में। 12:00 बजे दिन से शुरू भूख हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय नौजवान सभा का जिला सचिव कामरेड निजामुद्दीन अंसारी. समर्थन में बैठे अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड अमजद शाह एवं दिनेश निषाद, छन्नू निषाद, प्रेम सहानी, बसंती देवी, उपेंद्र साहनी ने खुले मंच से शासन से जनहित में  माँग किया। नौजवानों ने अपनी मांगों में क्रमशः 1.विवादित आवासीय भूमि के निस्तारण अथवा 3 डिसमिल आवासीय भूमि पट्टा देने के साथ हीं 2. जीवन जीने के लिए कृषि भूमि आवंटित करने का मांग किया।

Comments are closed.

Recent Post