



पत्रकार सागर सूरज पर जानलेवा हमला नीतीश सरकार की विफलता का नमूना – संजय
अपराधियों को गिरफ्तार करे सरकार वरना होगा आन्दोलन
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, ( पूर्वी चंपारण)। नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। इस सरकार में आम आदमी के साथ-साथ मिडिया कर्मी भी सुरक्षित नहीं है। जिले के वरिष्ठ पत्रकार सागर सूरज पर हुए जानलेवा हमला जनतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हैं। पुलिस प्रशासन अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार करे वरना पत्रकार समाज आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। उक्त बातें जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर एवं महासचिव अरुण तिवारी ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में कही है। उन्होंने कहा है कि बलुआ ओभर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने पत्रकार सागर सूरज पर लोहा के रड से तब हमला कर दिया जब वे समाचार संकलन के लिए जा रहे थे। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है जिससे वे बूरी तरह घायल हो गए हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी एसपी से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती है वरना जबरदस्त आन्दोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है। उन्होंने नीतीश – राजद की महागठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अब तक आमलोग अपराधियों से त्रस्त थे परन्तु अब मीडिया कर्मी भी सुरक्षित नहीं है। यह सरकार पूरी तरह विफल हो गई है।