



एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (इंडो-नेपाल)। एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के अधीन बी’ समवाय गंडक बैराज के कार्यक्षेत्र में स्थित नदी घाटी योजना स्कूल के प्रांगण में मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन सशस्त्र सीमा बल तथा सशस्त्र प्रहरी बल के बीच किया गया।
इस मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो के बीच प्रगाढ़ संबंध तथा आपसी मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ करना है। इस मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच को प्रारंभ करने से पूर्ण दोनों देश के राष्ट्रगान कराया गया तथा नेपाल एपीएफ टीम का मुख्य आरक्षी राम प्रसाद रिमाल एवं एसएसबी टीम का सहायक उप निरीक्षक लोभराम के द्वारा नेतृत्व किया गया।
इस जोरदार मुकाबले में एपीएफ नेपाल की टीम विजेता एवं एसएसबी की टीम उप विजेता रही, तदुपरांत विजेता व उप-विजेता टीमों को प्रकाश कमांडेंट, 21वीं वाहिनी के द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रकाश कमांडेंट , 21वीं वाहिनी, ऋषिकेश चव्हाण सहायक कमांडेंट, ई समवाय रामपुरवा, निरीक्षक अमृत पॉल, बी समवाय प्रभारी , तथा एपीएफ नेपाल से इंस्पेक्टर पदम पनी पाण्डेय, गणेश बहादुर, मो. इफ्तराऊल जमा, डी.पी.ओ. बेतिया विद्यालय के छात्र-छात्राएं,शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।