AMIT LEKH

Post: बगहा स्टेट बैंक के समीप घर संसार फैंसी स्टोर में चोरी करने का प्रयास

बगहा स्टेट बैंक के समीप घर संसार फैंसी स्टोर में चोरी करने का प्रयास

बगहा रेलवे ढाला के समीप स्टेट बैंक चौक के पास “घर संसार” फैंसी स्टोर्स में बीती रात किन्ही अज्ञात अपराधियों द्वारा दुकान के पीछे से दीवार तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया

✍️ जगमोहन काजी, संवाददाता
– अमिट लेख

हरनाटांड़, (बगहा ग्रामीण)। बगहा रेलवे ढाला के समीप स्टेट बैंक चौक के पास “घर संसार” फैंसी स्टोर्स में बीती रात किन्ही अज्ञात अपराधियों द्वारा दुकान के पीछे से दीवार तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया।

इस बाबत जनता ने बताया कि चोरी में असफल होने पर दुकान में आग लगा दिया गया है। यह घटना काफी दुखद और निंदनीय है। व्यवसाई रंजीत कुमार को जब सूचना मिली तो उन्होंने दुकान पर पहुँचकर देखा की दुकान के पिछे से दिवार तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया था, पर चोरी असफल होता देख चोरो ने दुकान में आग लगा दी। पटखौली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल का जांच कर रही है। पुलिस से आम जनता घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का मांग किया है।

Comments are closed.

Recent Post