AMIT LEKH

Post: एकमा रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन का हुआ ठहराव शुरू

एकमा रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन का हुआ ठहराव शुरू

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट : रुचि कमल सिंह सेंगर, प्रमंडलीय ब्यूरो

– अमिट लेख
छपरा (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12530/12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव मंगलवार से अगली सूचना तक पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एकमा स्टेशन पर कर दिया गया।

मंगलवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मंगलवार को यह गाड़ी रेलवे ट्रैक में उत्पन्न तकनीकी व्यवधान के चलते लगभग दो घंटे विलंब से एकमा स्टेशन पर 14:54 बजे पहुंची और दो मिनट के ठहराव के बाद 14:56 बजे प्रस्थान की। हालांकि इसके एकमा स्टेशन पर 12.34 बजे पहुंच कर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.36 बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करने का समय निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद श्री सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। एकमा स्टेशन पर पाटलिपुत्र के ठहराव से न केवल एकमा के निवासियों को सुविधा होगी। बल्कि इससे सटे हुए यूपी के बलिया ज़िला सहित बिहार के सारण, सिवान व गोपालगंज जिले के लाखों लोगों को भी अब लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा एवं पाटलिपुत्र जाने-आने में बहुत सुविधा होगी। विशेष रूप से एकमा से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त नगरों व महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। जिसके साकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे।

एकमा स्टेशन पर तेजी से हो रहा विकास कार्य : रामाश्रय पांडेय

इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है, जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए एकमा स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि प्लेटफार्म की सतह सुधार एवं मरम्मत का कार्य संपन्न हुए हैं, सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, स्टेशन भवन की मरम्मत एवं सुधार कार्य, स्टेशन भवन एवं स्टेशन परिसर की रंगाई-पुताई का कार्य प्रगतिशील है। इसके अतिरिक्त बुकिंग आफिस में सुधार, दो अदद शौचालय का निर्माण, पानी की टंकी के साथ टैप वाटर सप्लाई का कार्य, पुरुष एवं महिला प्रतीक्षालय का निर्माण, अतिक्रमण से बचाव के लिए आरसीसी बाउन्ड्री वाल का निर्माण एवं पे एण्ड यूज शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में एकमा के यात्रियों की मांग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को छपरा-सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है। इसी क्रम में 30 मई, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 12.34 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.36 बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 18.30 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18.32 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को भी लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, गोंडा, सीवान, छपरा, दिघवारा एवं पाटलिपुत्र तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। समारोह के मंच का संचालन वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर माकपा नेता अरुण कुमार ने सांसद व रेलवे अधिकारियों का स्वागत करते हुए एकमा स्टेशन पर कुछ और भी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव प्रदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर माकपा नेता अरुण कुमार, योगेन्द्र शर्मा, भाजपा नेता सुदामा तिवारी, ब्रजेश कुमार रमण, इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, गौरव सिंह किशन, प्रमोद सिग्रीवाल, चैतेंद्रनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, राजन तिवारी, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, प्रदीप कुमार पप्पू, अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी, शिवनंदन शाही, अरविंद कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, छात्र नेता विष्णु शरण तिवारी, प्रकाश सिंह पुन्नू, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक शेख समीउर्रहमान, एकमा स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर, स्टेशन मास्टर आलोक कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह समेत रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा भाजपा नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी व भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। उधर क्षेत्रीय जनता ने सांसद व रेलवे प्रशासन को एकमा स्टेशन पर लखनऊ-पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव प्रदान कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Comments are closed.

Recent Post