AMIT LEKH

Post: किसी का सामीप्य बरबस ही अविस्मरणीय हो जाता है : कुणाल

किसी का सामीप्य बरबस ही अविस्मरणीय हो जाता है : कुणाल

खूबी खामियों को परखने हेतु बिहार सरकार पर्यटन विभाग की ओर से जाने माने फिल्म अभिनेता कुणाल मंगलवार के रोज वाल्मीकिनगर पहुंचे

मीडिया से मिलने क्रम में फिल्म अभिनेता कुणाल ने अपने अहसासों का किया इज़हार

लोगों से मुलाकात और उनका मृदुल व्यवहार अनायास ही बना देता है जीवन में अविस्मरणीय रिश्ता

कुछ ऐसे हीं अहसासों को सहेजा है अभिनेता कुणाल ने

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के अवलोकन और खूबी खामियों को परखने हेतु बिहार सरकार पर्यटन विभाग की ओर से जाने माने फिल्म अभिनेता कुणाल मंगलवार के रोज वाल्मीकिनगर पहुंचे।

वीटीआर के भ्रमण पश्चात् स्थानीय एक रिसोर्ट में ठहरे फिल्म अभिनेता कुणाल ने अपने वाल्मीकिनगर पधारने और भ्रमण कार्यक्रम के अहसासों को मीडिया के साथ साँझा किया। वाल्मीकिनगर के प्रमुख रिसोर्ट में से एक एलिफेंटा पिट रिसोर्ट के स्वागत कक्ष में मीडिया से रु-ब-रु होते अभिनेता कुणाल ने अपने वाल्मीकिनगर आगमन का उद्देश्य बिहार सरकार की ओर से वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के तहत चलाये जा रहे इको पर्यटन के कार्यक्रम में चार चाँद लगाने की पहल का शुरूआती सर्वेक्षण बताया। उन्होंने जताया की उनका आगमन प्रमुख रूप से इस अभ्यारण्य में संचालित पर्यटन की दिशा में किये गए प्रयासों और उससे जुडी विधाओं में व्याप्त खूबी और खामियों से बिहार सरकार के पर्यटन महकमे को अवगत कराने का है।

श्री कुणाल ने कहा की उन्होंने प्राप्त संसाधनों का बारीकी से निरिक्षण किया है। प्रकृति की गोद में बसे इस टाइगर रिज़र्व का एक अलग और अनूठा महत्त्व है, फिर भी देश दुनिया से आनेवाले सैलानियों के लिए पर्यटन को और अधिक सहज और आकर्षक बनाने के लिए अभी और अधिक प्रयास करने जरुरी हैं। जिसको लेकर बिहार सरकार और सूबे का पर्यटन महकमा काफी गंभीर है। अंत में मीडियाकर्मियों से बातचित करते हुए अपने ठहराव स्थल से जुड़े रिसोर्ट और उसके सहयोगी जनों के व्यवहार से कायल इस फिल्म अभिनेता ने। आशुतोष, राकेश तिवारी, कौलेश कुमार समेत अन्य सहयोगी जनों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए जताया की जब किसी के सामीप्य में रहने का सुखद अहसास होता है तो बरबस ही एक अनूठा और अविस्मरणीय रिश्ता बन जाता है। जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। उल्लेखनीय है की फिल्म अभिनेता का एक बारगी वाल्मीकिनगर आगमन यहाँ की पर्यटन व्यवस्था को आगे के दिनों में और अधिक प्रभावशाली और आकर्षक बनाने के निमित्त बिहार सरकार की अभिरुचियों को दर्शानेवाला एक प्रमुख कार्यक्रम माना जा रहा है। सम्भावना जताई जा रही है की श्री कुणाल अपरोक्ष रूप से पर्यटन विभाग के बतौर ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में भी वाल्मीकिनगर पधारे थे।

Comments are closed.

Recent Post