AMIT LEKH

Post: शराब की खेप पहुंचा लौट रहे तस्करों को किया गिरफ्तार

शराब की खेप पहुंचा लौट रहे तस्करों को किया गिरफ्तार

6 लीटर शराब व कार सहित दो तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मैनाटांड़ प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर थाना अंतर्गत घोरासहन कैनाल टीहकी के पास से पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान तेज रफ्तार से भाग रही सेंट्रो कार का पीछा करते हुए घोरासहन कैनाल टीहकी के पास पकड़ लिया। सेंट्रो कार जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली नंबर DL3CAP1201 है ,जिसमे दो शराब तस्कर और 6 लीटर शराब रखा था। दोनो तस्कर से पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया के हमलोग इस कार से शराब के एक खेप पहुंचाने गए थे । नरकटियागंज में जहां से पहुंचा कर वापस आ रहे हैं, जिसमे से कुछ बचा हुआ शराब था गाड़ी में रखे थे। इस लिए हमलोग पुलिस को देखकर भागने लगे। वही शराब तस्कर ने बताया की हमलोग द्वारा प्रति खेप शराब पहुंचाने पर प्रति व्यक्ति को 500 सौ रूपया मिलता हैं। इसलिए ये काम हम लोग करते हैं। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान धर्मराज राउत उर्फ गुल्ली राउत पिता संभू राउत ग्राम बेहरी बनकटवा थाना सिकटा, बक्सीस मियां पिता फरीदन मियां ग्राम जगरनाथपुर टंगरहिया थाना सेरवा जिला परसा नेपाल के रूप में की गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की रात्रि में गस्ती दल के दौरान तेज रफ्तार दिल्ली नंबर कार भाग रहा था, जिसका पीछा करते हुए पकड़ा गया है। जिसमे 6 लीटर शराब रखा था और दो शराब तस्कर था दोनो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post