



प्रोफेसर अरुण कुमार ने बैठक में बताये कि दिनांक 11-12 जून 2023 को आयोजित होने वाले सेमिनार में नई शिक्षा नीति- 2020- नियमावली एवं चुनौतियां विषयक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित की जा रही है
✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के कॉन्फ्रेंस हॉल में महाविद्यालय के प्रस्तावित राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन समिति की सामान्य बैठक प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता तथा महाविद्यालय के सचिव कपलेश्वर यादव के देखरेख में संपन्न किया गया।
बैठक में विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. रामचंद्र प्रसाद मंडल तथा हिंदी के विद्वान प्रो.मणि भूषण वर्मा ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण को सेमिनार की सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो जवाबदेही दी गई है, वे, अपना शत-प्रतिशत दक्षता को पूरा करने का व्रत लें।
आईक्यू सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार ने बताया कि आयोजन समिति, स्वागत समिति, स्मारिका समिति एवं अन्य संबद्ध समिति सेमिनार को शानदार बनाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। प्रोफेसर अरुण कुमार ने बैठक में बताये कि दिनांक 11-12 जून 2023 को आयोजित होने वाले सेमिनार में नई शिक्षा नीति- 2020- नियमावली एवं चुनौतियां विषयक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वान भाग लेंगे और इस विषय पर गहन मंथन किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताये कि सेमिनार में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. आरकेपी “रमन”, माननीय पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. ए.के. राय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय बिराटनगर नेपाल के माननीय पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. घनश्याम लाल दास, जेपी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारुक अली, पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजनाथ यादव, बीएनएमयू उपकुलपति माननीया प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह, श्री कृष्णा विश्वविद्यालय मधेपुरा के माननीय कुलपति डॉ.अशोक कुमार ने आने की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में विशेष आमंत्रित प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा अनूप बाबू के तपोस्थली में आयोजित होने वाला यह सेमिनार ऐतिहासिक होगा और बिहार सरकार से प्राप्त आईएसबीएन नंबर से स्मारिका का शानदार अंक पाठकों के हाथ होगा।महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव कपलेश्वर यादव ने कहा कि यह सेमिनार अनूप बाबू के आदर्श के अनुकूल होगा। वे चाहते थे कि सुदूर देहात में भी शिक्षा का प्रचार- प्रसार हो। इसी दिशा में यह संस्था उनके शिक्षा क्रांति के सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि सब मिलजुल कर इस यज्ञ को सफल बनाने में जुट जाए। प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा, डॉ. हेमंत कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रो.प्रदीप प्रकाश, डॉ. सुदीत नारायण यादव, प्रोफेसर देव नारायण यादव, प्रोफेसर सत्य नारायण यादव, प्रो. कमलाकांत यादव, प्रो सुनील कुमार, प्रोफेसर रामचंद्र यादव, प्रोफेसर विनोद कुमार विमल सेमिनार सफलता हेतु अपना-अपना विचार प्रकट किए। प्रोफेसर अरविंद कुमार राय तथा प्रोफेसर महेश कुमार सर्राफ ने कहा कि हमें सफलता के लिए इसे चुनौती के रूप में लेना होगा। आयोजन समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्ण लेख-2500- 3000 शब्दों में तथा शोध सारांश 250-300 शब्दों में दिनांक- 2 जून 2023 तक महाविद्यालय के ईमेल[email protected] और व्हाट्सएप नंबर-8271103151 से भेज सकते हैं तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क- 900, 750 तथा ₹400 भी खाता संख्या- 8298000100152284, आईएफएससी कोड नंबर-PUNB0229800 पंजाब नेशनल बैंक शाखा त्रिवेणीगंज में भेज दें ,ताकि उनका आलेख स्मारिका में छपवाया जा सके। प्रो.अशोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किये। बैठक में प्रो.विद्यानंद यादव, प्रो.शंभू यादव, प्रो नंदकिशोर यादव, प्रो. रामानंद यादव, कम्युनिटी कॉलेज के प्रो. राकेश कुमार, सोनू स्नेहिल, बलदेव प्रसाद यादव, शिक्षकेतर कर्मचारी गण विजेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, गगन कुमार, दिग्दर्शन उर्फ राजू, दिलीप दिवाकर, प्रभात कुमार, रंजन कुमार, जय नारायण भगत, मनोज कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।