AMIT LEKH

Post: लौरिया में सीएम नीतीश पर जमकर बरसें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

लौरिया में सीएम नीतीश पर जमकर बरसें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

* बोला, नीतीश बाबू अब आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए हुए बंद…?
* जनता से बार बार किया, 2024 में पीएम मोदी को पुनः लाने का अनुरोध…?
* नीतीश बाबू लालू की गोदी में बैठे है तो सोनिया के चरणों में लेटे हैं : शाह

बेतिया, (मोहन सिंह)। महात्मा गांधी की कर्मभूमि एवम् महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि से जुड़े पश्चिम चंपारण के लाैरिया स्थित साहू जैन उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक महत्ती सभा को संबोधित करते हुए, देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार प्रहार करते हुए, जमकर बरसे। श्री शाह का पश्चिम चंपारण में यह आगमन आगामी चुनाव के मद्देनजर जनता की नस टटोलने जैसा है, क्योंकि, उनके संबोधन में नीतीश बाबू शुरू से आखिरी तक छाए रहें। गृहमंत्री ने अपने संबोधन में बार बार नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए, यह साफ कर दिया कि उनके लिए बीजेपी के दरवाजे सदा के लिए बंद हो गए हैं। उन्होनें, अफसोस जताते हुए कहा कि जंगलराज का खात्मा करनेवाले नीतीश बाबू आज लालू प्रसाद यादव के गोदी में बैठे हैं, और सत्ता के चलते सोनिया के चरणों में लेटे है। जबकि उनका गठबंधन बेमेल यानी पानी और तेल जैसा है। जिसमे नीतीश बाबू पानी हैं और राजद तेल जो पानी के अस्तित्व को ही अपने आगोश में ले लेता है। उन्होंने, यह भी कहा कि सीएम को हर तीन साल पर पीएम बनने का सपना आता है, अमित शाह ने लोगों का आह्वान करते हुए जताया की आगामी 2024 के चुनाव बाद फिर से मोदी जी आएंगे। तब, बिहार का समूल विकास होगा। क्योंकि, नीतीश बाबू, केंद्रीय योजनाओं को बिहार में अमलीजामा पहनाने में अभिरुचि नहीं ले रहें। उन्होंने, स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने भी नीतीश बाबू को प्रधानमंत्री बनने का नया सुर पकड़ाया है….जिसके लिए विमान खरीदने वाले हैं, करोड़ों रुपया इस पर खर्च हो रहे हैं। आज पूरे बिहार की स्थिति अराजक हो गई है। अपराध फिर से चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। हत्या अपहरण डकैती बलात्कार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गई है। बालू माफिया, शराब माफिया के ग्रुप जिंदा हो रहे हैं, हथियारों के जखीरे पकड़े जा रहे हैं, पीएफआई जैसे संगठन बिहार के अंदर केंद्र बना रहे। फिर भी नीतीश बाबू चुप हैं। मोदी जी ने पीएफआई पर बैन लगा कर पूरे देश को सुरक्षित किया है। गृहमंत्री ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार ऐसा सबक दें कि दलबदल जंगलराज से मुक्ति मिल जाय। इससे पार पाने का एकमात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में फिर से दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने.,और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। नीतीश जी ने शराबबंदी की उससे हमको कोई मतलब नहीं। लेकिन यहां नकली शराब से लोग मारे जा रहे हैं। आप आंख मूंद कर बैठे हैं। अमित शाह ने आम लोगों से पूछा कि नकली शराब की बिक्री रुकनी चाहिए या नहीं ? इस क्षेत्र की सीमा नेपाल से सटी है। आप एक बार मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दें। उन्होंने कहा कि 15000 करोड़ के 3 हाईवे प्रोजेक्ट बिहार के इस इलाके में दिए हैं। नीतीश बाबू पर अब लालू प्रसाद यादव का दबाव है। इसलिए तीनों हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन ही नहीं दे रहे। आप बताएं क्या यह तीनों प्रोजेक्ट होने चाहिए या नहीं… नीतीश-लालू की सरकार है तो क्या यह तीनों प्रोजेक्ट होगा? रक्सौल में बनने वाले हवाई अड्डे के लिए भी भूमि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। मैं, नीतीश बाबू को कहना चाहता हूं जब प्रधानमंत्री बनना हो बनना, लेकिन जमीन तो दे दें। हमारे प्रधानमंत्री जी ने 15000 करोड़ रुपए की मदद जो भेजी है, इसमें रोड़ा मत बनिए, वरना बिहार की जनता आपका हिसाब किताब कर देगी। उन्होंने लालू-नीतीश के गुप्त समझौते का खुलासा करते हुए कहा कि मैं आज गुप्त समझौते की बात कर रहा हूं। साथ ही नीतीश कुमार को चैलेंज भी कर रहा हूं। नीतीश कुमार ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। आपको मालूम है क्या.. मालूम है ना। मगर, नीतीश जी तिथि नहीं बताते हैं। आरजेडी वाले आश्वस्त हैं। मैं, नीतीश जी को कहता हूं लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए। आपने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की की बात कही है तो तिथि भी बतानी चाहिए। क्या आप लोग पूछेंगे नीतीश बाबू से…?

Recent Post