AMIT LEKH

Post: जिले के 8 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल

जिले के 8 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल

दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत 08 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बुधवार को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत 08 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की। जिसमें जिले के बनकटवा प्रखंड के 1, ढाका के 1, कल्याणपुर के 2, मधुबन के 1, फेनहरा के 1, रामगढ़वा एवं तुरकोलिया के एक-एक लाभुक शामिल हैं। उल्लेखनीय है,कि इस योजना के तहत पूर्वी चम्पारण जिलें को 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था। जिसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति ने शत प्रतिशत स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Comments are closed.

Recent Post