AMIT LEKH

Post: भारत-नेपाल सीमा मसले को ले उच्चाधिकारियों की बैठक

भारत-नेपाल सीमा मसले को ले उच्चाधिकारियों की बैठक

वरीय अधिकारियों की उच्यस्तरीय बैठक एसएसबी 71वीं बटालियन कैंप पिपराकोठी में आयोजित की गई

✍️ रवि शर्मा, संवाददाता
– अमिट लेख

पिपराकोठी,(पूर्वी चम्पारण)। भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा व प्रबंधन व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श के लिए वरीय अधिकारियों की उच्यस्तरीय बैठक एसएसबी 71वीं बटालियन कैंप पिपराकोठी में आयोजित की गई। के. रंजीत, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में आयोजित उक्त समन्वय बैठक की कार्यवाही मंगलवार को देर शाम तक चलती रही। बैठक में भारत-नेपाल सीमा से जुड़े विभिन्न न्दुओं पर विचार मंथन किया गया। जिसमे सीमा प्रबंधन, सीमा सुरक्षा, मादक पदार्थों एवं अन्य समानों की अवैध तस्करी पर रोकथाम, तथा सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या पर रोकथाम के लिए विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कान्तेश मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर रोहित खरे, डीसीआईओ गुंजन सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, 48 बटालियन मधुबनी के 51 बटालियन, सीतामढ़ी जिला से उप कमांडेंट ऐनजी.सुनील कुमार, 20 बटालियन सीतामढ़ी-2 से मृत्युंजय श्रीवास्तव, मोतिहारी रेल पुलिस, रेंज ऑफिसर मोतिहारी इसके अलावे अन्य विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post