AMIT LEKH

Post: इंसाफ़ मंच के दूसरे जिला सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक

इंसाफ़ मंच के दूसरे जिला सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक

8 जून को सम्राट अशोक भवन में होगा जिला सम्मेलन

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी का किया मांग

अशोक चक्र को हटाकर सिगौल लगाना संविधान का अपमान- फरहान राजा

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। इंसाफ़ मंच के दूसरे जिला सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा को लेकर आज विशेष नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हरी वाटिका चौक स्थित सुकन्या उत्सव भवन में सम्पन्न हुआ, बैठक की अध्यक्षता इंसाफ़ मंच के जिला सचिव फरहान राजा ने किया, उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंसाफ़ मंच के जिला सचिव फरहान राजा ने कहा कि इस सम्मेलन में दलितों-आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं आदि के सवालों पर विस्तार से चर्चा होगी और आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाऐगा, वही आगे कहा कि मोदी सरकार लोगों के बोलने की आज़ादी पर हमला कर रहीं हैं। बोलने की आज़ादी ही लोकतंत्र के मूल तत्व है और बोलने पर ही हमला हैं। बड़े लोग तो न भी बोलेगें तो उनका काम चल जाएगा। लेकिन गरीबों को सबसे अधिक लोकतंत्र की आवश्यकता है। इन्जीनियर अरशई नाज ने मोदी सरकार पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया। आगे कहा कि ”एक आदमी को बचाने के लिए पूरी भारत सरकार लगी हुई है।” मोदी सरकार का “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” का नारा आधी आबादी के साथ धोखा है। महिलाओं और देश की बेटियों पर हमला करने वालों के पक्ष में मोदी सरकार खडी़ है, जो देश के लिए शर्मनाक है। इंसाफ़ मंच के वरिष्ठ नेता अब्दुल वकार ने कहा कि इंसाफ़ मंच के दूसरे जिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में दलित आदिवासी अल्पसंख्यक और महिला की भागीदारी होगी।
इंसाफ़ मंच के मझौलिया संयोजक अफाक अहमद ने कहा कि बृजभूषण शरणसिंह के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर य खिलाड़ी करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर धरने पर बैठे थे। जिन्हें 28 मई को पुलिस ने जबरन हटा दिया है। महिला पहलवानों के साथ जो कुछ भी दिल्ली पुलिस ने किया, इसके लिए मोदी सरकार को देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। डाक्टर अफजल ने बैठक में महिला पहलवान को न्याय मांगने पर लाठी चार्ज करने वाले मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए 2024 में सत्ता से उखाड़ने का आह्वान जनता से किया। डाक्टर मुजिबुर्हमान ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर सत्ता में आयीं मोदी सरकार संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति को नही बुलाना यह देश का अपमान है। इंसाफ़ मंच के युवा नेता निशात हैदर ने कहा कि अशोक चक्र को हटाकर सिगौल लगाना संविधान का अपमान है इसे देश की जनता वर्दाश्त नही करेगी।

Comments are closed.

Recent Post