



मंत्री सुनील कुमार का बयान, प्रधानमंत्री से लगायी बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की उम्मीद
मंत्री सुनील कुमार ने कहा भाजपा सिर्फ साम्प्रदायिकता भड़काती है और हिन्दू-मुस्लिम करती है विकास से कोई मतलब नहीं
मंत्री ने कहा मोदी जी नौ सालों में जब भी बिहार आये हैँ खाली झोला लेकर आये है
कम से कम इस पारी के अंतिम साल में तो बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा दे दें
क्योंकि जब उनके दल के साथ हमारी सरकार थी दोनों दलों ने सहमति जताई है
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। बिहार में शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पिछले दिनों ड्रोन कैमरे की हुई चोरी के बाद राज्य सरकार की खूब किरकिरी भी हुई, इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन हो रही है और जिस कंपनी टेंडर दिया गया था उससे पूछताछ की जा रही है, प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को राजनीतिक कार्यक्रम करने की पूरी आजादी देश का संविधान देता है, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से विपक्षी एकता में कोई कमी नहीं आएगी और अगला लोकसभा चुनाव का परिणाम विपक्षी एकता के पक्ष में होगा।