AMIT LEKH

Post: प्रधानमंत्री के आगमन पर तेजस्वी ने बोला हमला

प्रधानमंत्री के आगमन पर तेजस्वी ने बोला हमला

तेज़स्वी ने कहा कि सबको आने का हक है लेकिन जब से हम लोग साथ हैं तब से इनको डर समा गया है कि 2024 में क्या होगा

✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। 12 जून को विपक्ष की बैठक पर बीजेपी के हमले और प्रधानमंत्री के आगमन पर तेजस्वी ने बोला हमला। कहा कि सबको आने का हक है लेकिन जब से हम लोग साथ हैं तब से इनको डर समा गया है कि 2024 में क्या होगा। इनके दिल से डर निकल ही नहीं रहा है। डर निकलेगा या नहीं निकलेगा यह तो देखिए। लेकिन देश की जनता 2024 में इन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी।

Comments are closed.

Recent Post